मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के एक ट्विट ने हडकंप मचा दिया है। सलमान ने ट्विट कर कहा है कि वे आमिर खान से नफरत करते हैं। गौरतलब है कि आमिर खान और सलमान में अच्छी दोस्ती है। दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार है। ज्ञातव्य है कि आज आमिर खान की फिल्म दंगल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। [@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]
फिल्म दंगल कुश्ती पर आधारित है। इससे पहले इसी वर्ष सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी आई थी। सुल्तान भी कुश्ती पर ही आधारित थी। सलमान ने देर रात ट्विट किया कि उनके परिवार ने आमिर की फिल्म दंगल देखी और उन्हें यह फिल्म उनकी फिल्म सुल्तान से काफी बेहतर लगी। आगे ट्विट में उन्होनें लिखा कि वे निजी तौर पर आमिर से प्यार करते हैं लेकिन प्रोफेशनली नफरत करते हैं।
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope