इस दीवाली दो बडी फिल्मों के टकराव नेे बॉलीवुड को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि सिर्फ त्योंहार को सोचकर फिल्मों का प्रदर्शन न करें, इससे दर्शक बंट जाते हैं जिससे फिल्मों को नुकसान होता है। इस बार ऐ दिल और शिवाय के टकराव से एक नई बात सामने आई है कि दर्शक इस टकराव के कारण संशय में आ जाता है और वह सिनेमाघरों से दूरी बना लेता है। कई दर्शकों से जब इस बारे में पूछा गया कि इस त्योहार पर क्या आपने कोई फिल्म देखी तो जो जवाब मिला उसे सुनने के बाद ही यह निष्कर्ष निकाला की लगभग 30 प्रतिशत ऐसा वर्ग था, जिसने कोई फिल्म नहीं देखी। वजह दो फिल्मों में से किसे चुने का संशय।
यह भी पढ़े :तो इस कारण रेखा ने दुनिया से छुपाया अपना सरनेम..
यह भी पढ़े :उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की
रातोंरात सफलता में विश्वास मत करो : जसलीन रॉयल
खय्याम ने पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये दिए
मासिक धर्म पर जागरूकता आंदोलन में परिवर्तित होने पर गर्व है : अक्षय
Daily Horoscope