आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के प्रदर्शन में सिर्फ 6 दिन और बचे हैं। आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। अपनी पहली झलक से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी यह फिल्म बिना एक भी कट के सिनेमाघरों में लगने को तैयार है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट के माध्यम से दर्शकों के साथ शेयर की है। कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘फिल्म दंगल की कहानी 2 घंटे 41 मिनट की होगी, जिसको सेंसर बोर्ड से बिना एक भी कट के पास किया है।’ [@ प्रोफेशनल हुए सितारे, ब्रेकअप के बाद आई फिल्में, कुछ सफल, कुछ असफल]
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope