आमिर खान की दंगल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत की है। सिनेमाघरों के बाहर लगी कतारें ‘एटीएम की कतारों’ की याद दिला रही हैं। हर उम्र का दर्शक फिल्म देखने के लिए दीवाना नजर आ रहा है। सुबह के शो में कमोबेश पूरे भारत में हाउसफुल गए हैं। दोपहर 3 बजे वाले शोज में भीड कुछ कम नजर आई लेकिन शाम और रात वाले शो के लिए सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हैं। इस शुरूआत को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म तगडी ओपनिंग लेगी। सिनेमाघरों से मिले संकेतों के अनुसार आमिर खान की दंगल ओपनिंग डे करीब 35 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब होगी। पहले दिन जहां फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म ने यूएसए और कनाडा में बुधवार से धूम मचाना शुरू कर दी है।
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope