हाल ही में रेखा की बायोग्राफी रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी लांच हुई।जिसने रेखा के जीवन से जुड़े उन सब राजों से पर्दा उठाया जिन्हें उनके फैन्स जानना चाहते थे। इस किताब में रेखा के जीवन को काफी बारीकी से बताया गया है। इस किताब में यह भी बताया गया कि रेखा की पहली शादी वर्ष 1973 में बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा से हुई थी। शादी के बाद जैसे ही रेखा विनोद की मां के पैर छूने को झुकी तो उन्होंने चप्पल निकाल ली और उन्हें अपनी बहु स्वीकारने से इंकार कर दिया। जिसके बाद रेखा अपने घर वापस आ गयी। हालांकि वर्ष 2004 में सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में रेखा ने विनोद मेहरा से अपनी शादी की बात का खण्डन करते हुए उन्हें अपना वेलविशर बताया। बॉलीवुड में सिर्फ रेखा ही नहीं बल्कि और भी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें शादी के बाद उनके ससुराल में बहु होने का दर्जा नही मिला।
आइये जानते हैं स्लाइड्स में ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस को ......
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को रिलीज होगा
ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना
ऑनलाइन लीक हो गया सत्यप्रेम की कथा से शादी का दृश्य
Daily Horoscope