अभिनेता शरद केलकर ने बताया कि उन्हें खुद को व्यस्त रखने मे मजा आता है।टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बन चुके शरद ने बताया कि वह हमेशा दोनों माध्यमों के बीच संतुलन रखते हैं।
शरद ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, ‘‘मैंने हमेशा टीवी और फिल्मों पर काम किया है। जब मैंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में अभिनय किया, तो मैंने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘लय भारी’ और ‘1920’ में भी काम किया। ‘एजेंट राघव’ करते हुए मैंने ‘सरदार गब्बर सिंह’ और ‘रॉकी हैंडसम’ की शूटिंग पूरी की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुद को व्यस्त रखने में मजा आता है।’’
कीर्ति गैक्वाद केलकर संग शादी कर चुके शरद ने बताया कि उन्हें बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों पसंद है क्योंकि दोनों की शूटिंग का तरीका अलग है।’’
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope