सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्टार्स का जमावड़ा लगा और लोगों ने खूब इंज्वॉय भी किया। दरअसल मौका था गणपित के विसर्जन का, इसलिए सभी सितारे पहुंचे और हर्षोल्लास के साथ गणपित की विदाई की। यह पहला मौका था जब सलमान खान गणेश चतुर्थी के मौके पर मौजूद नहीं रहे, दरअसल वह ट्यूबलाइट की शूटिंग में व्यस्त थे,तो वहीं अरबाज खान भी इस बार मुंबई में नहीं थे। लेकिन सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ था और खान परिवार के करीबी दोस्त भी गणपित विसर्जन के इस मौके पर शरीक हुए।
आमिर खान ने होस्ट किया ट्रेलर प्रीव्यू, कार्यक्रम में उठाया पानीपुरी का लुत्फ
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक और पल्लवी जोशी करेंगे ए ह्यूमैनिटी टूर
'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों से मिलेंगे राजामौली और रणबीर
Daily Horoscope