हिंदी सिनेमा में हिट वही है जिसने खुद को फिट रखा है वरना यहां हीरो से जीरो बनने में बिल्कुल देर नहीं लगती। अब आप ही देखिये बॉलीवुड के तीनो खान उम्र में 50 का आंक़डा पार कर चुकें हैं लेकिन आज भी फिल्म के हीरो ही हैं, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे एक्टर हैं जो महज 40 के हैं लेकिन सिल्वरस्क्रीन पर पिता का रोल करते हुए नजर आतें हैं। इसीलिए तो कहा जाता है कि बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ साथ फिटनेस भी मायने रखती है। बी-टाउन में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनको देख आप उनकी उम्र का अंदाज नहीं लगा सकेंगे। अब आप ज्यादा सोचिये समझिये नहीं बल्कि उम्र का यह राज जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढिये। तो फिर देर किस बात की, जल्दी से क्लिक कर डालिये अगली स्लाइड पर......
अदिति पोहनकर 'शी' के दूसरे सीजन के लिए तैयार
आमिर ने नए वीडियो में दिखाया अपना फुटवर्क, रवि शास्त्री को फिर से देखने को कहा 'लगान'
ऐश्वर्या राय के कान्स रेड कार्पेट लुक ने आर्मगेडन टाइम के प्रीमियर पर बनाई जगह
Daily Horoscope