हिन्दी सिनेमा में हर साल हज़ारों की तादाद में फिल्में बनती हैं। फिल्मों को बनाने के लिए सिर्फ एक्टर-एकट्रेस की ही जरूरत नहीं बल्कि फिल्म के अच्छे नाम की भी जरूरत होती हैं। ताकि दर्शक उससे खुद को कनेक्ट कर सकें और उन्हें फिल्म देखने में दिलचस्पी आए। इतना ही नहीं फिल्म का नाम ऐसा हो जो अपने आप ही फिल्म की कहानी को बयां कर सके। जैसे कि ऋतिक रोशन की मोहनजो-दारो, फिल्म के नाम से ही पता लगता है कि फिल्म मोहनजोदारो की सभ्यता पर आधारित हैं। हाल ही में खबर है कि निर्देशक कबीर खान सलमान खान को लेकर फिल्म ट्यूब-लाइट बनाने जा रहें हैं। कोई सोच भी नहीं सकता की फिल्म का नाम ऐसा क्यों रखा गया है।आखिर फिल्म में होगा क्या कई बॉलीवुड की ऐसी फिल्में हैं जो रीलिज क्या बनने के पहले तक कुछ और नाम से जानी जाती हैं तो रिलीज के समय अचानक उनका नाम बदल दिया जाता है। कभी कंट्रोवर्सी को लेकर तो कभी ज्यादा इंटरेस्टिंग नाम को लेकर। जैसे राम लीला को गोलियों की रास लीला रामलीला कर दिया गया । इस लिस्ट में जब वी मेट से लेकर वीर जारा जैसी फिल्में भी शामिल हैं जिनके नाम बदले गए। तो आइये स्लाइड्स पर डालतें हैं एक....... नजर
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वासन बाला की 'जिगरा' में नजर आएंगी आलिया भट्ट, भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होगी कहानी
अभिनेत्री वहीदा रहमान को मिलेगा 2023 दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
'हड्डी' में अनुराग कश्यप के साथ काम करना अद्भुत : अक्षत अजय शर्मा
Daily Horoscope