इन दिनों ट्विटर पर एक कार्ड जोरो से शेयर किया जा रहा हैं और लोग बधाईयां भी दे रहें हैं। इसे शेयर किया है अनिल कपूर ने। अरे अरे ये कार्ड सोनम या रेहा की शादी का नहीं बल्कि ये शादी का कार्ड है उनकी अगली फिल्म के नाम। जिसकी थीम है शादी। फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल हो चुकी है और अनिल कपूर - अर्जुन कपूर के साथ इस फिल्म में दिखेंगी इलियाना डीक्रूज़ और अथिया शेट्टी। बता दें, अनीस बज्मी निर्देशित मुबारका फिल्म में अर्जुन कपूर-अनिल कपूर चाचा भतीजे बने हैं। लेकिन दोनों परिवारों की एक दूसरे से नहीं बनती और बस लड़ते रहते हैं। फिर ये दोनों चाचा भतीजा पहुंचते हैं यूरोप, एक फैमिली वाली शादी में जहां ये आमने सामने के घरों में रूकते हैं और एक दूसरे को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वैसे फिल्म रॉम कॉम होगी। खैर आज हम आपको इसी क्रम में बताने जा रहें हैं कुछ आने वाले रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट पर:-
अजय-अक्षय को साथ लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में कुमार मंगत
जो जीता वही सिकंदर के समय अक्षय को अभिनय नहीं आता था: मंसूर खान
छवि मित्तल ने अपने रेडियोथेरेपी उपचार, फिटनेस को लेकर पोस्ट साझा की
Daily Horoscope