यामाहा ने भारत में वाईजेडएफ आर15 मोटरसाइकिल का मोनस्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1 लाख 42 हजार 780 रुपए है, जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 2000 रुपए ज्यादा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आर15 मोटोजीपी एडिशन में कंपन का मोनस्टर एनर्जी मोटोजीपी लाइवरी है, जिसमें ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर विद मोनस्टर एनर्जी लैटरिंग ऑन द साइड पैनल्स और अप फ्रंट राइट बिलो द विंडस्क्रीन है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में यामाहा का टर्निंगद फोर्क लोगो ऑन द फ्यूल टैंक अलोंग विद यामाहा रेसिंग लोगो एज वैल।
मोटरसाइकिल में सिर्फ कॉस्मैटिक चेंज हैं और साइकिल पाट्र्स के साथ इंजन स्पेसिफिकेशंस सेम हैं। यामाहा ने एफजेड25 और रे जेडआर स्कूटर के मोनस्टर एनर्जी यामाहा मोटोजपी एडिशंस को भी लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 1 लाख 38 हजार 680 रुपए और 59 हजार 28 रुपए है।
मारुति सुजुकी को 139 करोड़ रुपये चुकाने के लिए मिला GST नोटिस
अश्वेत कर्मचारियों के साथ नस्लीय भेदभाव पर मस्क की टेस्ला पर मुकदमा
कानपुर में आनंद महिंद्रा के खिलाफ हुआ केस, एयरबैग न खुलने पर जान जाने का आरोप
Daily Horoscope