• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यामाहा ने स्टाइलिश फैसिनो को किया नए रंगों में लांच, कीमत...

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को अपने स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो को नए रंगों में लांच किया, जिसमें ‘ग्लैमरस गोल्ड’, ‘डैपर ब्लू’, ‘बीमिंग ब्लू’, ‘डैजलिंग ग्रे’, ‘सिजलिंग सायन’, ‘स्पॉटलाइट व्हाइट’ और ‘सैसी सायन’ रंग शामिल है। इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांचिंग के समय से ही फैसिनो ने अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षण से ग्राहकों को लुभाया है। साथ ही अपीयरेंस और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी खूबियों से कीर्तिमान भी स्थापित किया है।

बयान में कहा गया कि नए रंग के मॉडल्स में भी कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 113 सीसी, ब्लू कोर इंजन है, जिससे 66 किलोमीटर प्रति लीटर (आदर्श परीक्षण परिस्थिति में) की शानदार ईंधन दक्षता मिलती है। सुविधाजनक होने और स्टोरेज की अच्छी व्यवस्था होने जैसी खूबियों के साथ ही नए फैसिनो में कुछ अन्य खूबियां भी हैं, जिसमें डायनामिक कर्व के साथ सामने की ओर क्रोम प्लेटिंग के साथ फैसिनो का नया निशान (एंब्लेम) लगा है, हाई कंबस्शन इफिशिएंसी वाला ब्लू कोर इंजन शामिल है, जो इसे ईंधन दक्षता के मामले में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बनाता है।

बयान में आगे कहा गया कि इसका वजन केवल 103 किलोग्राम है, जो इसकी ईंधन दक्षता को बढ़ाता है, साथ ही संभालने में भी आसान रहता है। इस स्कूटर के सामने की ओर और किनारों की ओर नए स्टाइलिश ग्राफिक का प्रयोग किया गया है और लक्जरी और क्वालिटी पसंद ग्राहकों को लुभाने के लिए इनमें डुअल टोन सीट कवर के साथ हल्की उठी हुई सीट दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yamaha launches fascino in 7 new colors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamaha, yamaha fascino, yamaha fascino scooter, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved