त्योहारी मौसम में सुस्त पड़े ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। लोग नए दोपहिया और चार पहिया वाहन खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। ऐसे में कंपनियां भी मौका नहीं चूक रहीं और वे नए मॉडल ला रही हैं। इसी क्रम में मारुति सुजुकी ने क्रेश टेस्ट मानकों के हिसाब से अपनी सबसे सस्ती सेवन सीटर वैन ईको को अपडेट कर फिर बाजार में उतार दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईको की शुरुआती कीमत 3.61 लाख रुपए रखी गई है। इसका ईको केयर मॉडल 6.61 लाख रुपए में उपलब्ध होगा। इन मॉडलों की ये कीमतें एक्स शोरूम हैं। अलग-अलग वेरिएंट में कीमत में 6-9 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ईको को क्रेश टेस्ट रेगुलेशन के अनुसार तैयार किया गया है जो कि 1 अक्टूबर से भारत में लागू कर दिए गए है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। कार में 1196 सीसी का बीएस-4 पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 76 बीएचपी की पावर और 101 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी 63एचपी का पावर और 85 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
मारुति सुजुकी को 139 करोड़ रुपये चुकाने के लिए मिला GST नोटिस
अश्वेत कर्मचारियों के साथ नस्लीय भेदभाव पर मस्क की टेस्ला पर मुकदमा
कानपुर में आनंद महिंद्रा के खिलाफ हुआ केस, एयरबैग न खुलने पर जान जाने का आरोप
Daily Horoscope