नई दिल्ली। दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने बुधवार को नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी लॉन्च की। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीवीएस
मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे
श्रृंखला ने हमेशा रेसिंग परफॉर्मेंस पेश करता है। यह रेसिंग डीएनए आरटीआर
160 से लेकर आरआर 310 तक संपूर्ण श्रृंखला में दिखता है।’’
टीवीएस
के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एन. राधाकृष्णन ने कहा,
‘‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी भारत में सर्वाधिक पावरफुल 160 सीसी
मोटरसाइकिल है और अत्याधुनिक रेसिंग टैक्नोलॉजी और अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ
परफॉर्मेंस से लैस है।’’
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी कार्बोरेटर व
ईएफआई दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इस बाइक में 159.7 सीसी,
सिंगल-सिलेेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। इसकी टॉप
स्पीड (ईएफआई) में 114 किलोमीटर प्रति घंटा और (काबोर्रेटर) में 113
किलोमीटर प्रति घंटा है।
अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ यह बाइक 4.8
सेकंड्स (ईएफआई) और 4.73 सेकंड (काबोर्रेटर) में 0 से 60 किलोमीटर प्रति
घंटा की अदभुत रफ्तार पकड़ती है।
शानदार हैं होंडा की ये नई बाइक, जाने क्या है खास
ऑडी इंडिया को इस साल पहले थी यह उम्मीद, लेकिन...
यामाहा की एफजेड 25 को मिला इंडिया डिजायन मार्क अवार्ड
Daily Horoscope