• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बनी भारत की पहली MPV जिसे मिला 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग

Toyota Innova Hycross becomes Indias first MPV to get 5-star BNCAP safety rating - Automobile News in Hindi

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने भारत में वाहन सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह देश की पहली मल्टी परपज़ व्हीकल (MPV) बन गई है जिसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है। इस उपलब्धि ने न केवल इसे MPV सेगमेंट में सबसे सुरक्षित विकल्प बना दिया है, बल्कि देश में बढ़ती सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत भी दिया है।
क्रैश टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए कुल 32 में से 30.47 अंक प्राप्त हुए, वहीं बच्चों की सुरक्षा में इसे 49 में से 45 अंक मिले। फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से 14.147 अंक हासिल किए, जहां सिर, पेल्विस और पैरों को अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि छाती और चालक के बाएं पैर के निचले हिस्से को 'एडिक्वेट' सुरक्षा मिली। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में हाइक्रॉस ने पूरे 16 में से 16 अंक प्राप्त किए, जो इसके मजबूत स्ट्रक्चर और प्रभाव अवशोषण क्षमता को दर्शाता है।

बच्चों की सुरक्षा में भी अव्वल


बाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनोवा हाइक्रॉस को डायनामिक टेस्टिंग में पूरे 24 में से 24 अंक प्राप्त हुए, जो 18 माह और 3 वर्ष के बच्चों के डमी मॉडल पर आधारित परीक्षण था। चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन के लिए इसे 12 में से 12 अंक मिले, जबकि वाहन संगतता मूल्यांकन में इसे 13 में से 9 अंक मिले, जो अब भी एक सशक्त प्रदर्शन है।

सेफ्टी फीचर्स से है लैस

इस MPV में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल-स्टार्ट असिस्ट और तीनों रो में सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके ऊंचे वेरिएंट्स में ADAS तकनीक और 360-डिग्री कैमरा जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल हैं।

पावर, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का संयोजन

2022 में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा की पांचवीं पीढ़ी की सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को e-drive ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसका सम्मिलित पावर आउटपुट 186bhp है और यह 21.1kmpl की माइलेज देने में सक्षम है, जिससे यह एक फुल टैंक में लगभग 1,097 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह हाइब्रिड वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 10 सेकंड से कम समय में पकड़ लेता है।

इसके अलावा, यह कार 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है, जो 174bhp की पीक पावर देता है।

MPV सेगमेंट के लिए नई मिसाल

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने अपने अत्याधुनिक सेफ्टी स्टैंडर्ड, हाईब्रिड टेक्नोलॉजी और व्यावहारिक डिजाइन के साथ भारतीय MPV सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम की है। BNCAP द्वारा मिली 5-स्टार रेटिंग से यह अब न केवल एक फैमिली कार के रूप में बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी एक आदर्श विकल्प बन चुकी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Toyota Innova Hycross becomes Indias first MPV to get 5-star BNCAP safety rating
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: toyota innova hycross, bncap rating, 5 star safety mpv, innova safety score, toyota india, mpv crash test, auto safety rating, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved