नई दिल्ली। आज के समय में दुर्घटना-रोधी प्रौद्योगिकी यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ये तकनीकें न केवल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। यहां चार प्रमुख कारें हैं जो दुर्घटना-रोधी प्रौद्योगिकी में अग्रणी मानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेस्ला मॉडल S टेस्ला अपने ऑटोपायलट सिस्टम के लिए प्रसिद्ध है, जो लेन में बने रहने, ट्रैफिक सिग्नल पहचानने, और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है। टेस्ला का एडवांस्ड सेफ्टी फीचर ड्राइवर की सहायता करता है और कई प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाने में सक्षम है।
मर्सिडीज-बेंज E-क्लास मर्सिडीज E-क्लास में ड्राइव पायलट जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो स्वचालित ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल करती हैं। यह सिस्टम दुर्घटना की संभावना को कम करने में अत्यधिक प्रभावी है।
वोल्वो XC90 वोल्वो अपनी सिटी सेफ्टी तकनीक के लिए जानी जाती है, जो सामने आने वाले वाहनों, पैदल चलने वालों, और यहां तक कि साइकिल चालकों का पता लगाने में सक्षम है। यह वाहन अपने ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं से ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज में शामिल ड्राइविंग असिस्टेंट प्लस फीचर वाहन को स्वचालित रूप से सड़क की स्थिति के अनुसार नियंत्रित करता है। यह लेन डिपार्चर वार्निंग, पार्क असिस्ट, और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं से दुर्घटना की संभावना को काफी हद तक कम करता है।
ये कारें दुर्घटना-रोधी प्रौद्योगिकी के जरिए न सिर्फ ड्राइविंग को सुरक्षित बनाती हैं, बल्कि भविष्य की ओर एक कदम भी हैं, जहां सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है।
भारत में 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी हुंडई मोटर, ईवी बाजार में मजबूत वृद्धि का अनुमान
भारत में धड़ाधड़ बिक रहीं मर्सिडीज-बेंज की कारें, 2024 के पहले 9 महीनों में बिक्री 14 हजार यूनिट्स के पार
एलन मस्क ने टेस्ला के पहले साइबरकैब 'रोबोवैन' और भविष्य के रोबोट को किया पेश
Daily Horoscope