• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टेरा मोटर्स ने 3.6 लाख में लॉन्च किया केयोरो ई-ऑटो, 0 डाउन पेमेंट और 5 साल की वारंटी के साथ

Terra Motors Launches Cayoro Electric Auto at 3.6 Lakh; Zero Down Payment and 5-Year Warranty Offered - Automobile News in Hindi

जापानी ऑटोमेकर टेरा मोटर्स ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गाड़ी केयोरो+ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह वाहन खासतौर पर शहरी गतिशीलता की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। टेरा मोटर्स ने पहले ही भारत में 1 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक रिक्शा बेचने का अहम मुकाम हासिल किया है और अब इस नए मॉडल के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि वह देश के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में 5 से 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करे।
केयोरो+ की शुरुआती कीमत ₹3.6 लाख रखी गई है, जो इसे आम उपभोक्ताओं के लिए किफायती बनाती है। साथ ही, कंपनी इसे जीरो डाउन पेमेंट के विकल्प के साथ लॉन्च कर रही है, जिससे ग्राहक बिना अग्रिम राशि दिए वाहन खरीद सकते हैं। इस वाहन के साथ 5 साल की वारंटी और पहले तीन सर्विस विजिट मुफ्त दी जा रही है, जो उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त भरोसे का संकेत है।

केयोरो+ में एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो इसे रोजमर्रा के शहरी और अर्ध-शहरी परिवहन के लिए उपयुक्त बनाती है। यह वाहन 0 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 5.6 सेकंड में प्राप्त कर लेता है और इसकी अधिकतम गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसके अलावा, यह पूर्ण भार के साथ भी 25 डिग्री तक की चढ़ाई आसानी से पार कर सकता है। वाहन की सीटिंग काफी आरामदायक है और इसमें बड़ा लगेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है।

कंपनी ने देश भर में 100 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य रखा है और 2025 के अंत तक अपनी मासिक उत्पादन क्षमता 5,000 यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। ग्राहक टेरा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से केयोरो+ को बुक कर सकते हैं।

टेरा मोटर्स के संस्थापक और सीईओ तोरु टोकुशिगे ने इस लॉन्च के अवसर पर कहा कि भारत में उनकी कंपनी की मजबूत उपस्थिति और दशक से अधिक का अनुभव उन्हें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी बनाता है। उन्होंने बताया कि टेरा मोटर्स ने अब तक 1 लाख से अधिक L3 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यूनिट्स बेची हैं और पूर्वी भारत में कंपनी मार्केट लीडर है। उनका मानना है कि केयोरो+ की तकनीक और डिज़ाइन भारतीय ईवी बाजार में एक नया मानक स्थापित करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Terra Motors Launches Cayoro Electric Auto at 3.6 Lakh; Zero Down Payment and 5-Year Warranty Offered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: electric vehicle, terra motors, cayoro launch, budget electric auto, zero down payment, 5 year warranty, ev in india, affordable electric rickshaw, green mobility, india auto news, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved