• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिना ड्राइवर स्टेज पर आई टाटा Harrier EV: 627 किमी रेंज, 4WD सिस्टम और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

Tata Harrier EV Unveiled with 627 km Range, Remote Parking & 4WD – Indias First of Its Kind Electric SUV - Automobile News in Hindi

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और भी मजबूती देते हुए घरेलू बाजार में Tata Harrier EV को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी।
लॉन्च के दौरान सबसे खास पल वह था जब बिना किसी ड्राइवर के यह कार स्टेज पर आई। दरअसल, यह टाटा के नए रिमोट पार्किंग असिस्ट फीचर का कमाल था, जो इस कार को तकनीकी रूप से बेहद एडवांस बनाता है।

डिज़ाइन और स्टाइलिंग

Harrier EV का लुक अपने डीज़ल वर्जन जैसा ही मस्कुलर और बोल्ड है, लेकिन इसमें नया ग्रिल, बंपर और कॉन्टिन्यूअस LED डीआरएल्स इसे एक अलग पहचान देते हैं। साथ ही, इसमें टरबाइन स्टाइल अलॉय व्हील्स और शार्प बॉडी क्रीज़ इसे प्रीमियम फील देते हैं।

लैंड रोवर चेसिस और EV आर्किटेक्चर

Harrier EV को Land Rover D8 बेस्ड OMEGA प्लेटफ़ॉर्म पर डेवलप किया गया है और इसे नई acti.ev+ आर्किटेक्चर से लैस किया गया है। डुअल मोटर सेटअप के साथ 4WD सिस्टम इसे भारत की पहली मास-मार्केट फोर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार बनाता है।

ऑफ-रोड प्रदर्शन

लॉन्च से पहले टाटा मोटर्स ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें इस एसयूवी को केरल की मशहूर Elephant Rock पर चढ़ते हुए दिखाया गया। पेशेवर ड्राइवर डॉ. मोहम्मद फहीद द्वारा किए गए इस स्टंट ने कार की दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को दर्शाया।

ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक


Harrier EV को दो बैटरी ऑप्शन (65kWh और 75kWh) के साथ पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, इसका बड़ा बैटरी पैक 627 किमी तक की सिंगल चार्ज रेंज देने में सक्षम है, जबकि वास्तविक परिस्थितियों में यह 480-505 किमी तक चलेगी। DC फास्ट चार्जर से 15 मिनट में 250 किमी की रेंज चार्ज की जा सकती है।

ड्राइविंग मोड और पार्किंग टेक्नोलॉजी


इस SUV में स्नो, सैंड और रॉक क्रॉल जैसे ऑफरोड मोड्स के साथ इको और बूस्ट मोड भी मिलते हैं। खास बात यह है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा, ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू और सेल्फ पार्किंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यूजर मोबाइल ऐप से भी कार को कंट्रोल कर सकते हैं।

केबिन और कंफर्ट


Harrier EV के केबिन में 36.9 सेमी का Neo QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बॉस मोड, मेमोरी सीट्स और 65 वॉट टाइप-C चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। सीट्स की ऊंचाई और कम्फर्ट लेवल को भी बेहतर किया गया है।

लोकलाइजेशन और लागत

Harrier EV में 80% लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी कीमत को प्रतिस्पर्धात्मक रखा गया है। कंपनी इस कार पर लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है, जो बाजार में ग्राहकों के विश्वास को और मजबूत करती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tata Harrier EV Unveiled with 627 km Range, Remote Parking & 4WD – Indias First of Its Kind Electric SUV
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tata harrier ev, electric suv india, tata ev launch, 627 km range suv, 4wd electric car, remote parking suv, tata motors india, harrier ev booking, elephant rock test, actiev architecture, omega platform suv, ev with fast charging, premium electric suv, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved