नई दिल्ली। जापान कार निर्माता कंपनी होंडा ने ब्रियो कार का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। होंडा की और से ब्रियो कार को गैकिंडो इंडोनेश्यिा इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
होंडा की नई ब्रियो आर कार की खास बात ये है कि ये कार अभी तक बाजार में बेची जा रही इस मॉडल वाली कारों से देखने में बिल्कुल अलग है। होंडा की ओर से लॉन्च की गई ब्रियो कार होंडा अमेज के मॉडल से काफी मिलता है।
दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली पहली ईवी कार बनी टेस्ला मॉडल वाई
भीलवाड़ा : एक्सेलरेट ऑटो शो कार्यक्रम आयोजित
टेस्ला इस साल नई फैक्ट्री लोकेशन चुनेगी, भारत एक दावेदार: मस्क
Daily Horoscope