कम लागत में ईको-फ्रेंडली परिवहन की बढ़ती मांग को देखते हुए निसान मोटर इंडिया ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मॉडल New Nissan Magnite के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट विकल्प को देश के छह और राज्यों में लॉन्च कर दिया है। इस दूसरे चरण की शुरुआत के साथ यह विकल्प अब कुल 13 राज्यों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है। नए शामिल राज्यों में राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मांग में तेजी के बाद निसान का बड़ा कदम
निसान इंडिया ने CNG किट की उपलब्धता के पहले चरण में दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में शुरुआत की थी। अब दूसरे चरण में उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया और किफायती ईंधन विकल्पों की बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने इसे और छह राज्यों में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का तीसरा चरण भी तैयारियों के दौर में है।
CNG किट की कीमत और गारंटी
निसान मैग्नाइट के लिए उपलब्ध यह CNG किट Motozen नामक सरकार से मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी वेंडर द्वारा विकसित की गई है। इसकी कीमत ₹74,999 तय की गई है। यह फिटमेंट कंपनी के अधिकृत केंद्रों पर किया जाता है जहां सभी सुरक्षा मानकों और स्थानीय नियमों का पालन होता है। किट के सभी कंपोनेंट्स पर ग्राहक को 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है।
कौन-से मॉडल्स के लिए उपयुक्त है ये किट?
यह CNG किट न्यू निसान मैग्नाइट के 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल के लिए उपलब्ध है। पहले चरण के तहत जिन ग्राहकों ने किट लगवाई थी, उनके फीडबैक और थर्ड पार्टी टेस्ट्स से यह बात सामने आई है कि पेट्रोल वर्जन की तुलना में CNG वर्जन अधिक ईंधन दक्षता प्रदान करता है।
क्या बोले निसान मोटर इंडिया के एमडी?
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, “न्यू निसान मैग्नाइट हमारे लिए भारत में विकास का प्रमुख आधार है और हम इसे ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार लगातार अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CNG किट का दूसरा चरण हमारी स्वच्छ और सुलभ मोबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अधिकृत फिटमेंट, सरकारी मान्यता प्राप्त किट और व्यापक डीलर नेटवर्क के साथ यह पहल मैग्नाइट की उपयोगिता और अधिक बढ़ाती है।”
मैग्नाइट की पहचान बनी विशेषताएं
न्यू निसान मैग्नाइट ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसमें 20 से अधिक ‘सेगमेंट फर्स्ट’ और ‘बेस्ट इन क्लास’ फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें 55 से ज्यादा सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। यह SUV आज 65 से अधिक देशों में उपलब्ध है, जिसमें राइट-हैंड और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों बाज़ार शामिल हैं।
निसान मैग्नाइट के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट विकल्प का विस्तार न केवल पर्यावरण के अनुकूल समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह आम ग्राहकों के लिए किफायती और भरोसेमंद मोबिलिटी विकल्प भी प्रस्तुत करता है। अब जब यह सुविधा 13 राज्यों में उपलब्ध हो चुकी है, तो यह संभावना है कि मैग्नाइट की मांग और लोकप्रियता नए स्तर पर पहुंच जाएगी।
How to Reduce Bike Insurance Premium at Renewal?
टैंक फुल कराने पर 800 किमी दौड़ती है Bajaj Platina, सिर्फ 5 हजार की डाउन पेमेंट में ले जाएं घर
किआ कैरेंस क्लाविस EV की लॉन्च डेट तय, जानिए कौन से होंगे इसके टॉप 10 प्रीमियम फीचर्स
Daily Horoscope