• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत में यात्री वाहन बिक्री नवंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर 3.5 लाख यूनिट्स रही

Passenger vehicle sales in India grew 4 percent to 3.5 lakh units in November - Automobile News in Hindi

नई दिल्ली । भारत में यात्री वाहन बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,50,000 यूनिट्स रही है। यह जानकारी सोमवार को जारी हुए डेटा से मिली।
बीते महीने भारत के घरेलू यात्री वाहन बाजार में थोक बिक्री 3,35,954 यूनिट्स रही है। इसकी वजह शादियों के सीजन में मजबूत मांग और बढ़ती निजी खपत है। साथ ही एसयूवी के बढ़ते चलन से इसे सहारा मिला है।

2024 के जनवरी से नवंबर अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 39,80,000 यूनिट्स रही है, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 38,21,000 यूनिट्स थी। इसमें सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा 1,81,531 यूनिट्स की बिक्री की गई है। इसमें घरेलू बिक्री का आंकड़ा 1,44,238 यूनिट्स रहा है। यह नवंबर 2023 में 1,34,158 यूनिट्स था। इसमें सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी के अनुसार, नवंबर की बिक्री में बढ़त के पीछे कई कारण हैं जिनमें ग्रामीण बाजारों में मांग, शादियों के सीजन से मांग में इजाफा होना और एसयूवी की तरफ लोगों का रुझान होना है।

नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया की ग्रामीण पहुंच बढ़कर 48.7 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 2.2 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा और महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) की नवंबर महीने में कुल ऑटो बिक्री 79,083 यूनिट्स रही है। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 46,222 वाहन बेचे।

एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा कि इस महीने इलेक्ट्रिक एसयूवी - बीई6ई और एक्सईवी9ई लॉन्च हुई। इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार में जाना चरणबद्ध तरीके से जनवरी 2025 के अंत में शुरू होगा। डिलीवरी फरवरी के अंत या मार्च 2025 की शुरुआत में शुरू होगी।

टाटा मोटर्स ने यात्री वाहन की बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,117 यूनिट्स रही है। इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 48,246 यूनिट्स रही, जबकि कंपनी द्वारा 13,006 यूनिट्स का निर्यात किया गया। कंपनी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 17,818 यूनिट्स से 44 प्रतिशत अधिक है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Passenger vehicle sales in India grew 4 percent to 3.5 lakh units in November
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, vehicle, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved