भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में अब सिर्फ
टाटा या महिंद्रा ही
नहीं, बल्कि एक नया नाम
तेजी से उभरकर सामने
आ रहा है—JSW MG मोटर
इंडिया। मई 2025 में
कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन
करते हुए 6,304 यूनिट्स की बिक्री दर्ज
की, जो पिछले साल
के मुकाबले 40% अधिक है। इस
ग्रोथ की सबसे बड़ी
वजह कंपनी की दमदार EV लाइन-अप, खासतौर पर
विंडसर
EV रही,
जिसने ईवी स्पेस में
MG को एक सीरियस प्लेयर
बना दिया है।
MG की मई सेल्स में EV की बड़ी भूमिका
JSW MG मोटर इंडिया की मई 2025 की
बिक्री में विंडसर
EV और
विंडसर
EV प्रो
ने प्रमुख भूमिका निभाई। लॉन्च के बाद से
ही विंडसर EV को जबरदस्त प्रतिक्रिया
मिली है और हाल
ही में आए इसके
प्रो वेरिएंट्स ने सेल्स को
और मजबूत किया है।
नई विंडसर प्रो सीरीज़: टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का मेल
MG ने विंडसर प्रो सीरीज में
दो नए वेरिएंट – एसेंस प्रो
और
एक्सक्लूसिव
प्रो
लॉन्च किए हैं। ये
कारें 52.9kWh की बैटरी से
लैस हैं, जो एक
बार चार्ज करने पर 449 किमी
तक की प्रमाणित रेंज
देती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉप वैरिएंट एसेंस प्रो में लेवल
2 ADAS, व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) और
व्हीकल-टू-लोड (V2L) जैसी
आधुनिक सुविधाएं भी हैं, जो
EV यूज़र्स के लिए सुरक्षा
और सुविधा दोनों बढ़ाती हैं।
BaaS मॉडल: ईवी अपनाना हुआ और आसान
MG का Battery-as-a-Service
(BaaS) मॉडल,
ग्राहकों को बैटरी खरीदने
की बजाय किराये पर
लेने की सुविधा देता
है। इससे EV की शुरुआती कीमत
कम हो जाती है
और नए ग्राहकों को
आकर्षित करने में मदद
मिलती है।
MG की भविष्य की योजनाएं – तीन बड़े लॉन्च आने वाले हैं
कंपनी आने वाले महीनों
में तीन नए प्रोडक्ट्स
लॉन्च करने जा रही
है:
—MG Cyberster – एक
ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर जो Porsche Boxster और BMW Z4 को टक्कर देगा
—MG M9 – एक
प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV जो Kia Carnival के सामने पेश
होगी
—MG Majester – एक
फुल-साइज़ लग्जरी SUV, MG Gloster से भी ऊपर
MG की सफलता के मायने
MG की बढ़ती सेल्स यह संकेत देती
है कि भारतीय ग्राहक
अब केवल 'ब्रांड' नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, रेंज और वैल्यू
को प्राथमिकता दे रहे हैं।
विंडसर EV की सफलता इस
बात का प्रमाण है
कि अगर वाहन सस्ती
कीमत में दमदार फीचर्स
दे, तो वह बाजार
में नई पहचान बना
सकता है।
महिंद्रा ला रही है दो नए हाइब्रिड मॉडल, BE 6 और XEV 9e से बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
1 जुलाई को लॉन्च होगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा
मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, BNCAP क्रैश टेस्ट में रचा इतिहास
Daily Horoscope