• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नई हुंडई वेन्यू का अनावरण: अब बुकिंग शुरू, पहले से बड़ी और आधुनिक तकनीक से लैस कार

New Hyundai Venue Unveiled: Bookings Open for the Bigger and Tech-Loaded Car - Automobile News in Hindi

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कार वेन्यू के नए संस्करण का अनावरण किया है। यह नया मॉडल आकार, तकनीक और साज-सज्जा के मामले में पहले से अधिक उन्नत और प्रभावशाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग देशभर के शोरूम और ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ कर दी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की अग्रिम राशि तय की गई है। इस नयी वेन्यू को 4 नवम्बर 2025 को आधिकारिक रूप से बाज़ार में उतारा जाएगा। आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक सोच का मेल हुंडई की नई वेन्यू को “टेक अप, गो बियॉन्ड” (तकनीक के साथ आगे बढ़ें) की अवधारणा पर तैयार किया गया है। इसका स्वरूप एक लड़ाकू विमान की सटीकता और शक्ति से प्रेरित बताया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कार नयी पीढ़ी के ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप उन्नत तकनीक और शानदार शिल्पकला का मिश्रण है।
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग के अनुसार, अब तक सात लाख से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं ने वेन्यू को अपनी पसंद बनाया है। उनका कहना है कि नया संस्करण इस सफलता को और आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
बाहरी बनावट — और अधिक दमदार रूप
नयी वेन्यू पहले की तुलना में अधिक ऊँची और चौड़ी है। इसकी ऊँचाई अब 1,665 मिलीमीटर और चौड़ाई 1,800 मिलीमीटर है। कुल लंबाई 3,995 मिलीमीटर तथा पहियों के बीच की दूरी 2,520 मिलीमीटर कर दी गई है, जिससे भीतर अधिक स्थान प्राप्त होता है।
कार के आगे और पीछे का रूप अत्यंत आकर्षक बनाया गया है। इसमें चार-बीम वाले प्रकाशदीप (एलईडी हेडलैम्प), दोहरे आकार के दिन में चलने वाले प्रकाश (डीआरएल), क्षितिज शैली की एलईडी पिछली लाइटें, गहरे क्रोम की जालीदार ग्रिल और नवीन मिश्र धातु के पहिए लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, छत पर पुलनुमा रेलिंग और पिछले शीशे पर उकेरा गया “वेन्यू” का प्रतीक इसे विशेष पहचान देता है।

भीतर का वातावरण — आराम और तकनीक का संतुलन

अंदर से नई वेन्यू एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है। इसका दो रंगों वाला आंतरिक संयोजन — गहरे नेवी नीले और हल्के स्लेटी रंग में तैयार किया गया है। सीटों पर कृत्रिम चमड़े का आवरण और डैशबोर्ड पर आधुनिक बनावट इसे विलासिता का एहसास कराती है।
गाड़ी के भीतर सबसे आकर्षक तत्व इसका दोहरी 12.3-इंच की घुमावदार विस्तृत स्क्रीन संयोजन है, जिसमें सूचना-मनोरंजन तंत्र और पूर्णतः डिजिटल उपकरण-पटल सम्मिलित हैं।
इसके साथ ही पीछे की सीटें दो चरणों में झुकाई जा सकती हैं, ताकि यात्रियों को लम्बी यात्रा में आराम मिले। चालक की सीट को विद्युत प्रणाली से समायोजित किया जा सकता है। पीछे के खिड़कियों पर धूप से बचाव के पर्दे तथा लंबा पहिया आधार के कारण केबिन अधिक खुला और आरामदायक बना है।
इंजन और प्रदर्शन
नयी वेन्यू तीन इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी —
1.2 लीटर कप्पा एमपीआई पेट्रोल इंजन,
1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन,
और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीज़ल इंजन।
कंपनी इन इंजनों के साथ हाथ से चलने वाले (मैनुअल), स्वचालित (ऑटोमैटिक) और द्विक्लच (डीसीटी) संचरण विकल्प दे रही है। ये सभी इंजन अलग-अलग प्रकार के चालकों की सुविधा और पसंद के अनुरूप तैयार किए गए हैं।
नये प्रकार और रंग विकल्प
इस बार कंपनी ने वेरिएंट के नामकरण में भी बदलाव किया है। नई शृंखला को “एचएक्स” (हुंडई एक्सपीरियंस) नाम दिया गया है। पेट्रोल संस्करणों में एचएक्स2 से लेकर एचएक्स10 तक कई विकल्प होंगे, जबकि डीज़ल मॉडल में एचएक्स2, एचएक्स5, एचएक्स7 और एचएक्स10 वेरिएंट उपलब्ध रहेंगे।
नई वेन्यू छह एकल रंगों और दो मिश्रित रंगों में उपलब्ध होगी। नये रंगों में हेज़ल नीला और मिस्टिक सैफायर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एटलस सफ़ेद, टाइटन धूसर, ड्रैगन लाल और एबिस काला रंग भी उपलब्ध रहेंगे। मिश्रित रंगों में हेज़ल नीला काले छत के साथ और एटलस सफ़ेद काले छत के साथ संयोजन विकल्प दिए गए हैं।
भारतीय बाजार के लिए नयी दिशा
अपनी शुरुआत से ही हुंडई वेन्यू भारतीय उपभोक्ताओं की पसंदीदा कारों में से एक रही है। अब यह नया मॉडल बड़े आकार, आधुनिक तकनीक और आकर्षक रूप के साथ इस वर्ग में नये मानक तय करने जा रहा है।
कंपनी का दावा है कि यह वाहन न केवल सुविधा और सुरक्षा के क्षेत्र में बल्कि तकनीकी नवाचार और डिजाइन उत्कृष्टता में भी अपनी अलग पहचान बनाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Hyundai Venue Unveiled: Bookings Open for the Bigger and Tech-Loaded Car
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hyundai venue, new hyundai car, india car launch, compact suv segment, automobile news, hyundai india, car booking, indian auto market, car technology, 2025 car launch, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved