• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एमजी हेक्टर एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, इसी महीने होगी लॉन्च

MG Hector SUV Bookings Commenced, will be launched in this month - Automobile News in Hindi

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इस ऑल न्यू ऑफरिंग को इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। एमजी मोटर शुरू में भारत में 120 सेंटर से बुकिंग शुरू करेगी और सितंबर तक यह संख्या 250 तक पहुंच जाएगी। इस एसयूवी की बुकिंग 50 हजार रुपए के टोकन में हो सकती है। यह बिग दिख रही है और साथ फ्लैश में ईवन है। इसकी लंबाई 4655 एमएम, चौड़ाई 1835 एमएम और ऊंचाई 1760 एमएम है।

एमजी हेक्टर एसयूवी में बंच लुकिंग फ्रंट है, जो एक मैसिव ब्लैक मेश ग्रिल विद स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स से डोमिनेटेड है। एमजी मोटर ने फेस के लिए एक नया डिजाइन भी अडॉप्ट किया है। बंपर पर हैडलैम्प एसेंबली है और हूड के पास डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। नई डिजाइन ग्लोबली प्रोमिनेंस गेन कर रही है।

एमजी हेक्टर की साइड बल्की दिखती है और रियर पर शोल्डर लाइन प्रोनाउंस्ड रिमेन नहीं है। हेक्टर एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में अवलेबल रहेगी और ग्रैब्स के लिए पेट्रोल हाईब्रिड ऑफरिंग भी रहेगी। पेट्रोल कार में एक 1.5 लीटर टर्बोचाज्र्ड यूनिट है, जो 141 बीएचपी व 250 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करती है।

इंजन एक डुअल क्लच ट्रांसमिशन से मैटेड है, जो एक्सट्रीम क्लाइमेट कंडीशंस में 2.6 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया गया है। पेट्रोल हाईब्रिड में भी सेम इंजन है, जो सेम पावर जनरेट करता है, लेकिन इसमें एक 48 वोल्ट माइल्ड हाईब्रिड आर्किटेक्चर है जो फस्र्ट इन सेगमेंट है। एमजी मोटर भारत में फस्र्ट मेनस्ट्रीम कारमेकर है जो 48वी टेक्नोलोजी मास मार्केट सेगमेंट में लाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MG Hector SUV Bookings Commenced, will be launched in this month
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mg hector suv, bookings commenced, launched in this month, mg hector suv launch, mg hector suv engine, mg hector suv petrol, mg hector suv booking, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved