मर्सिडीज बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 52.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह मॉडल 6 कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट्स में अवलेबल रहेगा। जीएलसी 200 में स्टार ईज सर्विस पैकेज है, जो दो साल/अनलिमिटेड किलोमीटर्स के लिए 66000 रुपए की कीमत से शुरू होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मर्सिडीज जीएलसी-क्लास फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें एक बीएस6 कंप्लिएंट 2.0 डीजल इंजन इनक्लूड है। यह इंजन 168 बीएचपी और टॉर्क का 400 एनएम जनरेट करता है। यह एक नाइन स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विद मर्सिडीज 4 मैटिक एडब्ल्यूडी सिस्टम एज स्टैंडर्ड अवलेबल है।
यह मॉडल एक बीएस6 कंप्लिएंट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी अवलेबल है, जो 197 बीएचपी और 320 एनएम प्रोड्यूस करता है। मर्सिडीज बेंज जीएलसी-क्लास के एक्सटीरियर हाईलाइट्स में एक रिडिजाइन्ड बंपर, न्यू हैडलैम्प्स, रिवाइज्ड ग्रिल, न्यू एलईडी टेल लाइट्स और एक न्यू सेट ऑफ अलॉय व्हील्स हैं।
त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग के बीच कारों, एसयूवी के दाम बढ़े
टेस्ला ने चीन में अपडेटेड मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च
मारुति सुजुकी को 139 करोड़ रुपये चुकाने के लिए मिला GST नोटिस
Daily Horoscope