• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मारुति सुजुकी ने रचा नया रिकॉर्ड, अक्टूबर 2025 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री

Maruti Suzuki sets new record with highest-ever monthly sales in October 2025 - Automobile News in Hindi

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अक्टूबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने कुल 2,20,894 यूनिट्स की बिक्री की, जो त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और कॉम्पैक्ट कार व एसयूवी सेगमेंट में उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि का परिणाम है। इस उपलब्धि के साथ मारुति ने एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत किया है। घरेलू बाजार में ऐतिहासिक प्रदर्शन अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 1,80,675 यूनिट्स तक पहुंची, जिसमें पैसेंजर और लाइट कमर्शियल दोनों वाहन शामिल हैं। कंपनी ने अन्य OEMs (मूल उपकरण निर्माताओं) को 8,915 यूनिट्स की आपूर्ति की, जबकि निर्यात 31,304 यूनिट्स रहा।
कॉम्पैक्ट और मिनी कारों ने बढ़ाया वॉल्यूम
घरेलू पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कंपनी ने 1,76,318 यूनिट्स बेचे। इनमें सबसे बड़ा योगदान कॉम्पैक्ट कार लाइनअप का रहा, जिसमें Baleno, Swift, WagonR, Dzire, Celerio और Ignis जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। इस सेगमेंट ने अकेले 76,143 यूनिट्स का वॉल्यूम दर्ज किया। वहीं, मिनी कार सेगमेंट (Alto और S-Presso) ने 9,067 यूनिट्स की बिक्री की।
एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में लगातार वृद्धि
मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो यानी SUV और MPV रेंज कंपनी की ग्रोथ का बड़ा आधार बनी रही। Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, Victoris और XL6 जैसे मॉडल्स ने मिलकर 77,571 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय खरीदारों की पसंद अब तेजी से SUVs और MPVs की ओर बढ़ रही है।
वैन और लाइट कमर्शियल वाहनों का योगदान
कंपनी की लोकप्रिय Eeco वैन ने 13,537 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि Super Carry लाइट कमर्शियल वाहन ने 4,357 यूनिट्स की बिक्री में योगदान दिया।

अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025–26 के पहले सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान कंपनी की घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री 9,71,764 यूनिट्स रही। कुल घरेलू बिक्री (OEM और LCV सहित) 10,60,866 यूनिट्स तक पहुंची, जबकि निर्यात 2,38,763 यूनिट्स रहा। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री इस अवधि में 12,99,629 यूनिट्स तक पहुंच गई।
उत्सव सीजन और उपभोक्ता रुझान से मिला बल
कंपनी के अनुसार, यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में त्योहारी सीजन की मांग, फीचर-रिच और फ्यूल-इफिशिएंट वाहनों की लोकप्रियता और SUV पोर्टफोलियो के विस्तार का परिणाम है। मारुति सुजुकी ने लगातार अपने प्रोडक्ट रेंज को उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप ढालते हुए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।
उद्योग को मिला नया उत्साह
ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि मारुति सुजुकी की यह रिकॉर्ड बिक्री भारतीय ऑटो उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत है। बढ़ती मांग और उत्पादन के साथ यह न केवल रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी, बल्कि अर्थव्यवस्था के ऑटो सेक्टर में भी नई ऊर्जा का संचार करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maruti Suzuki sets new record with highest-ever monthly sales in October 2025
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maruti suzuki, car sales, automobile industry, record sales, indian auto market, suvs, compact cars, festive demand, october 2025, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved