जापानी ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर सुजुकी ने 2019 गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में ऑल न्यू अर्टिगा कॉन्सेप्ट को अनवील किया। भारत में सैकंड जनरेशन अर्टिगा एमपीवी बेची जाती है। इस मॉडल के इंटीरियर व एक्सटीरियर में कई फीचर अपडेट्स हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टैंडर्ड अर्टिगा के कंपेरिजन में इंडोनेशिया ऑटो शो में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल में फ्रंट बंपर की लोअर साइड पर क्रोम हाईलाइट्स, नया थ्री स्लैट ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट कलर्ड रूफ और साइड स्कट्र्स दिखाई दिए। इसके साथ ही ऑफर में बूट के विड्थ पर क्रोम स्ट्रिप रनिंग और एक इंटीग्रेटेड स्पोइलर है।
इनसाइड में सुजकी अर्टिगा कॉन्सेप्ट एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉक्स वुड इंसट्र्स और एक बीज थीम्ड इंटीरियर से इक्विप्ड है। मॉडल के हर्ट में एक 1.5 लीटर बी15बी पेट्रोल इंजन है, जो एक फोर स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड है।
एप्पल कार में आईफोन 3डी सेंसर आपूर्तिकर्ता द्वारा बनाए गए पुर्जे होंगे
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
टेस्ला लॉन्च करेगी ऐप में 'सोलर पावर चार्जिग' फीचर
Daily Horoscope