• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कर्मचारियों के आवागमन के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक ने उतारे EV

नई दिल्ली। लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, फ्रेट फॉरवर्डिंग और सप्लाई चेन सेवाएं मुहैया करने वाली कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (एमएलएल) ने केरल में अपने कर्मचारियों के आवागमन के लिए अपने परिवहन वाहनों के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लांच किए हैं। ये वाहन महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के ‘ईवेरिटोमॉडल्स’ हैं।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘ईवेरिटोमॉडल्स’ फ्लीट सेगमेंट के लिए बेहद पसंदीदा इलेक्ट्रिक वाहन है और कर्मचारी परिवहन के लिए राज्य में पेश किए जाने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन हैं। एमएलएल ने पहले से ही बेंगलुरू, दिल्ली समेत अन्य शहरों में अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत की है और कंपनी अगले वित्त वर्ष में अपने पीपुल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशंस (पीटीएस) कारोबार के हिस्से के रूप में 150 ईवी वाहन तैनात करने की योजना बना रही है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिरोजशॉ सरकारी ने कहा, ‘‘हमारे लिए इलेक्ट्रिक वाहन महिंद्रा ग्रुप के विजन ‘फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी’ का बेहतरीन उदाहरण है। यह एक टिकाऊ वाहन पारिस्थितिकी तंत्र है जो दुनिया भर के ग्राहकों के लिए गतिशीलता समाधान मुहैया कराता है। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में हम पर्यावरण के अनुकूल समाधान को अपनाने की जरूरत को गहराई के साथ समझते हैं और इसी दिशा में कदम बढ़ाने में विश्वास करते हैं और हमारे कारोबार को भी हम इसी के अनुकूल तैयार करते हैं। हम अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ केरल में प्रवेश करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं और अपने इस फैसले को हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahindra Logistics launches electric vehicle
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahindra logistics, electric vehicle, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved