• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जानें, सेफ्टी टेक एबीएस जुडऩे के बाद बजाज पल्सर 180एफ की कीमत

बजाज की लेटेस्ट मोटरसाइकिल जिसने अब मेंडटेरी सेफ्टी टेक को रिसीव किया है, वो है पल्सर 180एफ। इसकी कीमत 94278 रुपए है, जो नॉन एबीएस इक्विप्ड मॉडल से 7800 रुपए ज्यादा है। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 86500 रुपए है। 2019 बजाज पल्सर 180एफ एबीएस की ओन रोड कॉस्ट 1 लाख 15 हजार रुपए रहेगी।

पल्सर 180एफ कपंनी के लिए एक फेयरली न्यू मॉडल है। इसे इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस बाइक में तब एबीएस इंट्रोड्यूस नहीं किया गया था, जबकि गवर्नमेंट मेंडेटेड डेडलाइन काफी करीब थी। ऐसा लगा कि बजाज ने एक अप्रैल की डेडलाइन से पहले लॉवर प्राइस में इस मोटरसाइकिल को बेचने के बारे में में सोचा था।

यह तारीख अब निकल चुकी है और डीलर्स का कहना है कि अब उनके पास नॉन एबीएस पल्सर 180एफ का स्टॉक भी नहीं है। कई डीलर्स के पास फिलहाल एबीएस इक्विप्ड मोटरसाइकिल नहीं है, लेकिन अधिकतर ने 500 रुपए के अमाउंट में बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पल्सर 220एफ एबीएस का एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपए है।

180एफ में ट्विन वर्टिकली स्टैक्ड हैडलाइट्स, नियोन कलर एंड ग्राफिक्स स्कीम, मैटे ब्लैक पेंटजॉब जैसे फीचर्स हैं। हाउएवर इन कॉस्मैटिक चेंजेज और एडिशन ऑफ सिंगल चैनल एबीएस, बाइक स्टैंडर्ड पल्सर 180 के मैकेनिकली आइडेंटिकल है। इसमें सेम 178.6 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फोर वाल्व इंजन है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Know, price of Bajaj Pulsar 180F after addition of ABS
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: price, bajaj pulsar 180f, abs, anti braking system, bajaj pulsar 180f price, bajaj pulsar 180f engine, bajaj pulsar 180f abs, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved