• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किआ की तीन दमदार कारें भारत में जल्द होंगी लॉन्च, EV से लेकर हाइब्रिड तक सब कुछ होगा शामिल

Kias three powerful cars will be launched in India soon, everything from EV to hybrid will be included - Automobile News in Hindi

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर हलचल मचाने की तैयारी में है दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी तीन नई कारें भारतीय सड़कों पर उतारने जा रही है, जिनमें एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक MPV, एक SUV का इलेक्ट्रिक अवतार और एक मिड-साइज SUV का फेसलिफ्ट वर्जन शामिल है। इनमें सबसे बड़ी खासियत है EV मॉडल्स की 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज और फेसलिफ्ट सेल्टोस में संभावित हाइब्रिड टेक्नोलॉजी। आइए जानते हैं इन तीन गाड़ियों की संभावित खूबियों और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में।
1. किआ कैरेंस क्लैविस EV – मास मार्केट के लिए दमदार इलेक्ट्रिक MPV


किआ कैरेंस क्लैविस EV भारत में कंपनी की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में सामने आ सकती है। जुलाई 2025 में इसके लॉन्च की संभावना है और इसकी टेस्टिंग भी देश में कई बार देखी जा चुकी है। यह गाड़ी मौजूदा कैरेंस के डिजाइन एलीमेंट्स साझा करेगी लेकिन पूरी तरह इलेक्ट्रिक अवतार में। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर से भी अधिक होगी, जो इसे टाटा और महिंद्रा जैसी घरेलू कंपनियों की ईवी रेंज के मुकाबले खड़ा करती है।

प्रमुख संभावित विशेषताएं

—400 किमी रेंज

—एरोडायनामिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन

—फैमिली फ्रेंडली MPV लेआउट

—डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट फीचर्स

2. किआ साइरोस EV – SUV सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक दावेदार

किआ अपनी लोकप्रिय SUV साइरोस को भी इलेक्ट्रिक फॉर्म में पेश करने जा रही है। इसे साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है। यह एसयूवी सीधे तौर पर EV सेगमेंट में Hyundai Creta EV, Tata Harrier EV जैसी कारों को टक्कर देगी।

प्रमुख संभावित विशेषताएं

—लगभग 400 किमी रेंज

—प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर

—कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

—उन्नत सेफ्टी फीचर्स

3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट – अब हाइब्रिड तकनीक के साथ

किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लंबे समय से टेस्टिंग में देखा जा रहा है और इसके 2025 के अंत तक ग्लोबल डेब्यू की उम्मीद है। भारत में यह वर्जन संभवतः 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस बार सबसे बड़ा बदलाव होगा इसका पावरट्रेन – रिपोर्ट्स बताती हैं कि किआ इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग कर सकती है, जिसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा।

संभावित खूबियां


—नए डिजाइन एलिमेंट्स और ग्रिल

—स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप

—फ्यूल एफिशिएंसी में बड़ा सुधार

—अपग्रेडेड इनफोटेनमेंट और डिजिटल डिस्प्ले

किआ की ये तीनों अपकमिंग कारें कंपनी की भारतीय बाजार में भविष्य की रणनीति को दर्शाती हैं – जिसमें पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक विकल्प और फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं। जहां कैरेंस क्लैविस और साइरोस EV एक लंबी रेंज और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ EV सेगमेंट में नया विकल्प पेश करेंगी, वहीं सेल्टोस फेसलिफ्ट आधुनिक तकनीक से लैस एक प्रैक्टिकल SUV के रूप में उभरेगी। भारतीय ग्राहकों के लिए यह एक रोमांचक समय होने वाला है, जब उन्हें स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का आदर्श मेल देखने को मिलेगा।

यदि आप EV खरीदने का मन बना रहे हैं या हाइब्रिड SUV की तलाश में हैं, तो किआ की आने वाली पेशकशों पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kias three powerful cars will be launched in India soon, everything from EV to hybrid will be included
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kia ev india launch, kia clavis ev, kia seltos facelift, kia syros ev, electric cars 2025 india, hybrid cars india, kia upcoming cars 2025, ev range 400km\\r\\n, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved