भारतीय कार बाजार में किआ ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। किआ देश की पसन्दीदा कार कम्पनियों में शामिल हो गई है। वैसे तो किआ के सभी मॉडलों को भारत में अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन इनमें किआ सोनेट और सेल्टोस जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब कंपनी बिक्री को बढ़ाने कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा, ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मॉडल भी देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं किआ की अपकमिंग तीन कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी
किआ अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एमपीवी कैरेंस क्लैविस ईवी को आगामी 15, जुलाई को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। बता दें कि ग्राहकों को किआ कैरेंस क्लैविस ईवी में 450 किमी से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज मिलेगा।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक सेल्टोस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि नई सेल्टोस में पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नई सेल्टोस को साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
किआ साइरोस ईवी
किआ अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर भी काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ साइरोस ईवी अगले साल यानी 2026 में लॉन्च हो सकती है। मार्केट में किआ साइरोस ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक जैसी कारों से होगा।
चीन में घटी BMW की बिक्री, भारत ने दिखाया दम; 2025 की पहली छमाही में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
ओला रोडस्टर X प्लस की डिलीवरी देशभर में शुरू, फुल चार्ज में 252Km की रेंज
भारत में टेस्ला की एंट्री: 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला एक्सपीरियंस सेंटर
Daily Horoscope