किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टोस कार लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरू होती है और 15.99 लाख रुपए का टॉप स्पेक वेरिएंट है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम हैं। सेल्टोस, किआ की फस्र्ट ऑफ द मैनी प्रॉडक्ट्स इन इंडिया और यह पांच पॉवरट्रेन ऑप्शंस व सात कलर ऑप्शंस में अवलेबल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपीयरेंस वाइज किया सेल्टोस का वेरी बिजी यट लाइकेबल फ्रंट डिजाइन है। क्रोम फिनिश्ड करेक्टरिस्टिक टाइगर नोज ग्रिल स्टाइििलश पेयर ऑफ हैडलैम्प्स से फ्लेंक्ड है, जो एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड है। होरिजोनटली स्टेक्ड फोग लैम्प्स भी साइड पर हैंडसम दिखते हैं। क्रेटा लाइक सिलहोटे इनस्टेंटली लाइकेबल है।
सेल्टोस स्टैंडर्ड के रूप में 16 इंच व्हील्स पर सिट करती है, लेकिन हायर वेरिएंट्स में 17 इंच तक अपग्रेड हो सकती है। इनसाइड की बात करें तो कैबिन फीचर लोडेड और वेल लेड आउट है। डुअल टोन ब्लैक और बीज एक फ्लैट बॉटल मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल डिसप्ले फोर द ऑटोमैटिक एअर कॉन यूनिट स्पोर्ट करता है।
Auto Expo 2025 में पेश हुआ दुनिया का पहला CNG Scooter, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स
टेक महिंद्रा का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21.4 प्रतिशत घटकर 988 करोड़ रुपये रहा, आय भी 3.8 प्रतिशत घटी
Auto Expo 2025: Suzuki Access और Gixxer SF 250 का धमाकेदार लॉन्च
Daily Horoscope