कावासाकी मोटर्स इंडिया ने भारत में 2019 केएलएक्स 140जी लॉन्च कर दी है। 2019 वर्जन ऑफ द लाइटवेट कावासाकी केएलएक्स 140जी डर्ट बाइक का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस टैग 4.06 लाख रुपए है। यह प्रीवियस मॉडल के कंपेरिजन में 15000 रुपए ज्यादा महंगी है। डर्ट बाइक का नया वर्जन नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ आया है। हालांकि इसमें सेम इंजन और अदर मैकेनिकल कंपोनेंट्स को कैरी फॉरवर्ड किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
140जी केएलएक्स सीरीज में इंटरमीडिएट मॉडल है, जो 110 और 450 आर मॉडल्स भी रखती है। इंडिया कावासाकी मोटर्स के एमडी युताका यामाशिता ने कहा कि कावासाकी की डर्ट बाइक्स की एलिजेनडरी हिस्ट्री है। केएलएक्स 140जी एवरी बिगिनर के लिए आइडियल है, जो ट्रेल राइडिंग का एक्सपीरियंस गेन करने के लिए विलिंग है। नॉर्मली बिगिनर्स एडल्ट्स और बिग यूथ ऑफ ऑल साइजेज होते हैं।
फिर भी लाइटवेट केएलएक्स 140जी वाइड वेराइटी ऑफ ऑफ-रोडर्स के लिए कंफर्टेबल फिट है। इसके अलावा भारत डर्ट बाइक्स के लिए सुटेबल लेंडस्केप है। 2019 केएलएक्स 140जी में एक 144सीसी एअर कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसओएचसी इंजन है, जो फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मैटेड है। डर्ट बाइक पर सस्पेंशन 33एमएम टेलीस्कोपिक फॉक्र्स विद 190एमएम ऑफ ट्रेवल, जबकि रियर में एल्युमिनियम मोनोशॉक होता है जो 200एमएम ट्रेवल ऑफर करता है।
कानपुर में आनंद महिंद्रा के खिलाफ हुआ केस, एयरबैग न खुलने पर जान जाने का आरोप
इलेक्ट्रिक गाड़ी का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है नवाबों का शहर!
अमेरिका में एलन मस्क को टेस्ला से मिले निजी लाभों की जांच शुरू
Daily Horoscope