• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है जेसीबी : दीपक शेट्टी

JCB is very excited about the Indian market: Deepak Shetty - Automobile News in Hindi

ग्रेटर नोएडा । जेसीबी इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक शेट्टी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार को लेकर जेसीबी बहुत उत्साहित है। जेसीबी इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक शेट्टी ने कहा, "जेसीबी भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित है। हमने साल दर साल 12 फीसद से अधिक की वृद्धि देखी है। सरकार का फोकस बुनियादी ढांचे बाजार पर है। हमने सरकार को साल दर साल न केवल सड़कों, राजमार्गों, रेलवे, आवास, जल से नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना बल्कि पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर निवेश करते देखा है। हमारा मानना है कि सरकारों का फोकस आगे भी जारी रहेगा।" उन्होंने जेसीबी की बढ़ती मांग का जिक्र करते हुए कहा, "जेसीबी कई तरीकों से विकल्पों पर विचार कर रही है, एक तरीका यह है कि डीजल इंजन को स्वयं देखा जाए। हम इंजन की क्षमता में सुधार कैसे कर सकते हैं। जैसा कि हम 10 से 15 फीसदी के बीच पूर्ण खपत देखते हैं, इसलिए हम ग्राहक की जेब में अधिक पैसा डाल रहे हैं। आप अपने सामने देख सकते हैं कि यह एशिया का पहला हाइड्रोजन बैक लोडर है, इसलिए हम इस नए ईंधन के लिए प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के साथ तैयार हैं। चाहे वह हाइड्रोजन हो या इलेक्ट्रिक, क्योंकि 65 फीसद मशीनें ग्रामीण क्षेत्र में काम करती हैं। इसलिए एक बार बुनियादी ढांचा तैयार हो जाने के बाद जेसीबी के पास वैकल्पिक तकनीक के साथ मशीनों का समर्थन करने की तकनीक भी है।"
दीपक शेट्टी ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ परियोजना के विजन के बारे में बहुत उत्‍साहित हैं। पिछले 45 वर्षों में जेसीबी ने देश भर में शानदार बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मशीनों की आपूर्ति की है। विकसित भारत परियोजना का विजन भारतीय क्षमताओं को विकसित करना है ताकि भारतीय ग्राहकों के अलावा पूरे विश्व को मशीनें और उत्पादों की आपूर्ति की जा सके और जेसीबी इसका बेहतरीन उदाहरण है।"
उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण नीति के सवाल पर कहा, "हम सरकार के साथ मिलकर काम करते हैं और कभी-कभी यह बात के बारे में नहीं, बल्कि हमारे काम के बारे में होता है।"
दीपक शेट्टी ने जेसीबी के रोडमैप के बारे में बताया, "हमारे पास 19 उत्पादों जैसी तकनीक है, जिसे हम यूरोप में बेच रहे हैं और जब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बुनियादी ढांचा की आवश्यकता होगी और ग्राहक इसकी मांग करेंगे तो जेसीबी इस तकनीक को प्रदान करने के लिए तैयार होगी।"
उन्होंने जेसीबी में नए इनोवेशन के सवाल पर कहा, "मुझे लगता है कि जेसीबी अपने प्रतिद्वंद्वी से अलग है। हम हमेशा इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करते हैं और हर साल मशीन, नए उत्पादों के साथ आते हैं, जो भारतीय ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करते हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JCB is very excited about the Indian market: Deepak Shetty
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jcb, deepak shetty, indian market, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved