• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौथी तिमाही में घाटा दोगुना होने का असर, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर करीब 10 प्रतिशत फिसले

Impact of doubling of losses in the fourth quarter, Ola Electric shares slipped by about 10 percent - Automobile News in Hindi

मुंबई । ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का नुकसान दोगुना होना है। कारोबारी सत्र में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की शुरुआत 9.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.06 रुपए पर हुई। यह 9 मई के बाद शेयर का सबसे न्यूनतम स्तर था। इसके बाद शेयर में हल्की रिकवरी देखने को मिली और दोपहर को 5.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50.54 रुपए पर था।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्रदर्शन लगातार खराब बना हुआ है। इस साल की शुरुआत से अब तक यह 41.5 प्रतिशत गिर चुका है। वहीं, अपने ऑल-टाइम हाई से यह करीब 70 प्रतिशत लुढ़क चुका है।
ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 109 प्रतिशत बढ़कर 870 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 416 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 61.8 प्रतिशत कम होकर 611 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 1,598 करोड़ रुपए थी।
2021 के अंत में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कमर्शियल डिलीवरी शुरू करने के बाद से यह कंपनी का सबसे खराब तिमाही प्रदर्शन है।
पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए ओला इलेक्ट्रिक की आय भी घटकर 4,645 करोड़ रुपए रह गई है, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,126 करोड़ रुपए थी।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह अपनी आंतरिक लागत कटौती पहल ‘प्रोजेक्ट लक्ष्य’ के माध्यम से लागत दक्षता और मुनाफे की दिशा में काम कर रही है।
कंपनी ने बताया कि ऑटो सेगमेंट के ऑपरेटिंग कॉस्ट स्ट्रक्चर को अप्रैल 2025 में पहले ही 121 करोड़ रुपए तक लाया जा चुका है, जिसका लक्ष्य जून 2025 तक 110 करोड़ रुपए है।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि प्रोजेक्ट लक्ष्य और प्रोजेक्ट विस्तार के माध्यम से वह अपने ऑटो सेगमेंट के लिए ईबीआईटीडीए ब्रेक-ईवन पॉइंट को 25,000 यूनिट प्रति माह से कम करने में सफल रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Impact of doubling of losses in the fourth quarter, Ola Electric shares slipped by about 10 percent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ola electric, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved