होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी नई पेशकश उतारी है। इस नई पेशकश का नाम है होंडा क्लिक, जो 110cc का एक स्कूटर है। जैसाकि हमने आपको हमारी पिछली खबर में बताया था, आने वाला प्रोडक्ट होंडा का सबसे सस्ता व्हीकल होगा। क्लिक की कीमत 42,499 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है जो कि नवी से कम है। इसे राजस्थान में मौजूद कंपनी के टपूकरा प्लांट में तैयार किया जाएगा और सबसे पहले राजस्थान व उसके बाद अन्य राज्यों में बेचा जाएगा। ध्यान से देखेंगे तो क्लिक में आपको नवी की छवि ही दिखाई देगी। बनाया भी उसी प्लेटफार्म पर गया है और डिजाइन की करीब-करीब वैसी ही है। फिलहाल इसे ग्रे, ब्लैक, व्हाईट-रेड व व्हाईट-ब्लू सहित 4 कलर आॅप्शन में उतारा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जावा की नई बाइक 42 FJ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख: डुअल-चैनल ABS और 5 कलर ऑप्शन्स के साथ 6 वैरिएंट
शानदार सफर का नया दौर : ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 – बेजोड़ डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस, और सुविधा के साथ पूरा आराम
भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल होगा लॉन्च: 550 किमी रेंज वाली मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV देगी टाटा कर्व EV को चुनौती
Daily Horoscope