दुनिया की तीसरी सबसे बडी और अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारत से अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब इस ब्रांड की कारें केवल 31 दिसम्बर, 2017 तक ही देश में बेची जाने वाली हैं। उसके बाद इस ब्रांड की कोई कार देश में उपलब्ध नहीं होगी। हां, इंपोर्ट जरूर कराई जा सकती हैं। कंपनी शेवरले ब्रांड नेम से अपनी कारों को देश में बेचती आई है। आप कह सकते हैं कि यह नाम तो देश में काफी पाॅपुलर है फिर क्यों ....। आपका कहना सही है लेकिन असल में कंपनी लंबे समय से भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढाने का प्रयास कर रही है और सफल नहीं हो पा रही। आपको बता दें कि 1918 में कंपनी ने पहली बार भारतीय कार बाजार में प्रवेश किया था और 80 के दशक तक एकछत्र राज किया था। मारूति के आने के बाद इस ब्रांड को यहां से विदा होना पडा। साल 1996 में यह कंपनी शेवरले ब्रांड के साथ फिर से लौटी। हालांकि इस नाम को देश में आए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी केवल एक प्रतिशत ही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेस्ला ने लीगल हेड के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन
टेस्ला ने 30 लाख कार उत्पादन का आंकड़ा पार किया : एलन मस्क
हुंडई यूएस में एआई रिसर्च सेंटर बनाने के लिए 42.4 करोड़ डॉलर खर्च करेगी
Daily Horoscope