फेरारी ने अपनी एफएफ सुपरकार का रिपलेसमेंट वर्जन आज लॉन्च कर दिया है। इस नई स्पोर्ट्स कार का नाम है जीटीसी4लूसो, जो 2 सीटर कार है। इस तेज रफ्तार कार के 2 वेरिएंट देश में उतारे गए हैं। जीटीसीलूसो-टी की कीमत 4.2 करोड़ रूपए है जबकि टॉप वेरिंएट का दाम 5.2 करोड़ रूपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम रखी गई है। इस कार की स्पीड का अंदाजा केवल इसकी हाई स्पीड से ही लगाया जा सकता है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किमी प्रति घंटा है। फेरारी कारों की रेंज में यह FF की जगह लेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
टेस्ला लॉन्च करेगी ऐप में 'सोलर पावर चार्जिग' फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक ने 3 नए दोपहिया ईवी लॉन्च किए
Daily Horoscope