• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डुकाटी ने भारत में लाँच किया 2025 पैनिगेल वी4 मॉडल, शुरूआती कीमत जान खुला रह जाएगा मुँह

Ducati launches 2025 Panigale V4 model in India, you will be shocked to know the starting price - Automobile News in Hindi

इटली की सुपरबाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी डुकाटी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए काफी गंभीर नजर आ रहा है। भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए कंपनी अगले साल मोटोक्रॉस बाइक लाने की प्लानिंग में है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी। मोटोक्रॉस बाइक मुख्य रूप से खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली हल्के वजन की मोटरसाइकिल होती हैं। इनका इस्तेमाल खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली प्रतियोगिता में किया जाता है। डुकाटी की भारतीय बाजार के लिए मौजूदा प्रोडक्ट्स के एडवांस एडिशन के अलावा कई नए प्रोडक्ट्स को पेश करने की तैयारी है। भारत में अगले साल आएगी डुकाटी की मोटोक्रॉस बाइक डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने बातचीत में कहा कि कंपनी स्कैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा के अलावा अन्य मॉडल के नए एडिशन को आने वाले समय में पेश करेगी। चंद्रा ने कहा, ‘‘साल 2026 में हम देखेंगे कि कंपनी मोटोक्रॉस बाइक भी भारत में लेकर आएगी। हमने पहले ही ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू कर दिया है और हमने उन्हें जीतना शुरू कर दिया है। इसलिए हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। ये एक नया सेगमेंट है, जिसमें हम उतरेंगे।’’
डुकाटी ने भारत में पेश किया पैनिगेल वी4 मॉडल
डुकाटी ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नया 2025 पैनिगेल वी4 मॉडल को पेश किया। इस मॉडल के दो एडिशन- वी4 और वी4 एस की शुरुआती कीमत क्रमशः 29.99 लाख रुपये और 35.6 लाख रुपये है। चंद्रा ने कहा कि बाजार में हाई परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और कंपनी रेसट्रैक पर सुपरबाइक सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने के लिए उत्सुक सवारों के एक भावुक और विकसित समुदाय को देख रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2023 की तुलना में 2024 में 6 से 7 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि देखी और इस साल भी ये रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ducati launches 2025 Panigale V4 model in India, you will be shocked to know the starting price
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ducati launches 2025 panigale v4 model in india, you will be shocked to know the starting price, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved