नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट के कारण हुए आर्थिक पहलु पर नकारात्मक असर के
चलते घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के जून की तुलना में इस साल
के जून में आधी ही हुई। जहां जून 2020 में भारत में कुल 1,05,617 यात्री
वाहन बेचे गए वहीं 2019 में इसी दौरान 2,09,522 वाहनों की बिक्री हुई थी।
जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 49.59 प्रतिशत कम रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोसाइटी
ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (एसआईएएम) द्वारा जारी आंकड़ों के
मुताबिक, देश में कारों की बिक्री पिछले महीने 57.98 प्रतिशत घटकर 55,497
यूनिट रह गई थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,32,077 यूनिट की बिक्री
हुई थी।
एक तकनीकी फुटनोट में एसआईएएम ने कहा है कि इस डेटा में कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स के आंकड़े शामिल नहीं हैं। (आईएएनएस)
महिंद्रा ने आज से बढ़ाई वाहनों की कीमत
टाटा मोटर्स ने नई फ्लैगशिप एसयूवी को 'सफारी' के रूप में किया ब्रांड
इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका में मैग्नाइट निर्यात करेगा निसान
Daily Horoscope