सोल । दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में पिछले साल की तुलना में इस बार जनवरी से जुलाई के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुनी हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार को जारी हुए आंकड़ों से पता चला है कि कंपनी की ईवी9 एसयूवी मॉडल की मजबूत मांग के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया ऑटोमोबाइल एंड मोबिलिटी एसोसिएशन के आंकड़ों के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 के पहले सात महीनों के दौरान अमेरिका में किआ ईवी की बिक्री कुल 33,957 यूनिट दर्ज की गई। जो पिछले साल 16,941 यूनिट थी।
अमेरिका में किआ ईवी बिक्री में आए इजाफे ने उद्योग जगत को काफी चौंकाया है। सात महीने की अवधि के दौरान अमेरिकी में ओवरऑल सेग्मेंट ग्रोथ को देखा जाए तो उसमें केवल 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसका आंकड़ा 638,716 से 644,752 यूनिटों तक पहुंचा।
उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में किआ के इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि के पीछे ईवी9 एसयूवी मॉडल की बढ़ती मांग एक प्रमुख वजह है। जनवरी से जुलाई तक देश में ईवी9 की 11,486 यूनिट बिकी थीं, जो किआ की कुल ईवी बिक्री का 34 प्रतिशत है। किआ के प्रदर्शन की बदौलत हुंडई मोटर ग्रुप ने अमेरिकी ईवी बाजार में दोहरे अंकों में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है।
जनवरी से जुलाई तक ग्रूप की बाजार में हिस्सेदारी 11.1 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो ग्रूप के इतिहास में इस अवधि का सबसे बड़ा हिस्सा है।
इस साल जनवरी से जुलाई तक किआ के कुल पर्यावरण-अनुकूल वाहन बिक्री का 44.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का रहा है, जिसमें से 76,393 यूनिटों में से 33,957 वाहन बेचे गए। यह हिस्सा पिछले साल के 23.7 प्रतिशत से लगभग दोगुना है।
--आईएएनएस
5 शीर्ष फोर्ड कारें और वे बाजार में कैसे अलग हैं
जावा की नई बाइक 42 FJ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख: डुअल-चैनल ABS और 5 कलर ऑप्शन्स के साथ 6 वैरिएंट
शानदार सफर का नया दौर : ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 – बेजोड़ डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस, और सुविधा के साथ पूरा आराम
Daily Horoscope