• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिट्रोन इंडिया ने बाजार में उतारा CNG वैरिएंट, डीलर्स की तरफ से लगाया जाएगा किट

Citroen India launches CNG variant in the market, kit will be installed by dealers - Automobile News in Hindi

सिट्रोन इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल कार C3 को CNG वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस कार को ग्राहक CNG किट फिटमेंट के साथ खरीद पाएंगे। इस किट को डीलर्स की तरफ से लगाया जाएगा। इस किट के लगने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट से 93,000 रुपए ज्यादा रहेगी। यानी सिट्रोन C3 CNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए से शुरू होगी। खास बात ये है कि ग्राहक अपने पसंदीदा वैरिएंट में इस किट को लगवा पाएंगे।
सिट्रोन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की सप्लाई और इन्स्टॉलेशन के लिए Lovato के साथ टाइअप किया है। सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर के बराबर कैपेसिटी है। कंपनी का कहना है कि एक फुल टैंक पर कार 170 से 200 Km तक चल पाएगा। सिट्रोन ने पुष्टि की है कि CNG किट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध है, जो पेट्रोल पर चलने पर 82hp का पावर और 115Nm का टॉर्क डेवलप करेगी। जबकि ब्रांड ने अभी तक CNG पर आउटपुट के आंकड़े नहीं बताए हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है।

सिट्रोन का यह भी दावा है कि रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राइड क्वालिटी स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल से अलग हो। कंपनी का कहना है कि C3 CNG को चार वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए से लेकर 9.24 लाख रुपए तक है। ब्रांड CNG कम्पोनेंट के लिए C3 की तरह ही 3 साल/1 लाख किलोमीटर की भी दे रही है।

सिट्रोन C3 के फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं। जबकि LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल से डोर एरिया में रिपोजिशन किए गए पावर विंडो स्विच, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच, हुंडई एक्सचर, रेनो काइगर जैसे मॉडल से होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Citroen India launches CNG variant in the market, kit will be installed by dealers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: citroen india launches cng variant in the market, kit will be installed by dealers, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved