नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (ऑटो एक्सपो) शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हुआ। इसमें तकनीक और इनोवेशन का बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा। खासतौर पर दो कारें इस शो की स्टार अट्रैक्शन बनने वाली हैं— सोलर कार और फ्लाइंग कार। लंबे समय से इन गाड़ियों का इंतजार कर रहे दर्शकों को शुक्रवार को पहली झलक देखने का मौका मिलेगी। आइए जानते हैं, इन गाड़ियों की खासियत और फीचर्स।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत की पहली सोलर कार 'EVA' की एंट्री
पुणे की स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility ने अपनी अनोखी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार EVA को अपग्रेडेड वर्जन में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसे पहली बार 2023 में शोकेस किया गया था, और अब यह Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाली है।
कॉम्पैक्ट और स्मार्ट डिजाइन : EVA को खासतौर पर शहरी जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि यह छोटे से छोटे पार्किंग स्पेस में भी फिट हो सकती है।
सोलर पावर की खासियत : कार 250 किलोमीटर की रेंज देती है। रूफ पर लगे सोलर पैनल सालभर में 3000 किलोमीटर की दूरी तय करने लायक ऊर्जा पैदा कर सकते हैं। अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कार सिर्फ 5 मिनट चार्जिंग में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फ्लाइंग कार की पहली झलक : इस बार ऑटो एक्सपो में फ्लाइंग कार भी सुर्खियां बटोरने को तैयार है। इसे हाल ही में CES 2025 में पेश किया गया था, और अब भारतीय दर्शकों के सामने इसका प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार जमीन से लेकर आसमान तक का सफर तय करने में सक्षम है, और आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट की दुनिया को पूरी तरह बदल सकती है।
क्या है खास इस एक्सपो में?
सोलर कार की ईको-फ्रेंडली तकनीक और फ्लाइंग कार की फ्यूचरिस्टिक अप्रोच ने इस एक्सपो को खास बना दिया है। यदि आप ऑटोमोबाइल्स में रुचि रखते हैं, तो इन गाड़ियों को देखने का यह मौका हाथ से जाने न दें।
इनोवेशन और भविष्य के वाहनों का यह जश्न, Auto Expo 2025, यकीनन आपको हैरान कर देगा!
लांच होने के 2 सप्ताह में उपभोक्ता की पहली पसन्द बना यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रखता है अपनी अलग पहचान, एक बार चार्ज में चलता है 102 किमी
CEAT ने किया स्पोर्टड्राइव टायर रेंज का विस्तार, अल्ट्रा हाई परफॉरमेंस, कम शोर और रन-फ्लैट टायर
Daily Horoscope