• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

AUTO EXPO 2025: में लांच हुई शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लेस Mercedes, BMW और Porsche की लग्जरी कारें

AUTO EXPO 2025: Luxury cars from Mercedes, BMW and Porsche launched with great looks and powerful features - Automobile News in Hindi

जर्मनी के लग्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्यूफैक्चरर पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकेन और टायकैन स्पोर्ट का नया वर्जन पेश किया। कंपनी की भारतीय इकाई पोर्शे इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने ऑटो एक्सपो ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में कहा कि पोर्शे इंडिया इस साल नए उत्पादों और विस्तारित नेटवर्क के जरिए इसे और आगे बढ़ाना चाहता है। पोर्शे इंडिया ने पिछले साल रिकॉर्ड 1,006 वाहनों की बिक्री की।
कंपनी ने कहा कि नई मैकेन बीईवी अब तीन मॉडल वर्जन में उपलब्ध है। इनकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये से 1.69 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं, नई टायकैन की कीमत फिलहाल 1.89 करोड़ रुपये और 2.53 करोड़ रुपये के बीच है। वुजिसिक ने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपनी उपस्थिति 13 शहरों तक बढ़ा रही है। फिलहाल कंपनी 10 भारतीय शहरों में मौजूद है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया


लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑटो एक्सपो में स्थानीय रूप से बना अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 'एक्स1' पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये है। इस प्रीमियम एसयूवी को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में पेश किया गया। बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल का उत्पादन बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से किया गया है। इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा, "यह नए भारत की बढ़ती आकांक्षाओं के लिए एकदम सही प्रीमियम एसयूवी है। बीएमडब्ल्यू की पहली 'मेक इन इंडिया' ईवी के रूप में एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस नवाचार और उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत करती है।"

मर्सिडीज-बेंज


वहीं, मर्सिडीज-बेंज ने 2.63 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने इलेक्ट्रिक लक्जरी मॉडल 'ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 नाइट सीरीज' को पेश किया है। मर्सिडीज बेंड ने नई कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के एकदम नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की प्रमुख कार है। इसे कंपनी एकदम नए सिरे से विकसित कर रही है। मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यू तकनीक के साथ 'जी 580' मॉडल को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के ऑफ-रोड दिग्गज जी-क्लास का पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वर्जन है। जर्मन लक्जरी कार कंपनी ने 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' के पहले दिन इन उत्पादों को पेश किया। इसके अलावा इसने 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज' का एक नया वर्जन भी पेश किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AUTO EXPO 2025: Luxury cars from Mercedes, BMW and Porsche launched with great looks and powerful features
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: auto expo 2025 luxury cars from mercedes, bmw and porsche launched with great looks and powerful features auto expo 2025, india mobility global expo\r\n, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved