ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की सबसिडरी एम्पीयर विकल्स ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रीयो एलीट लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरू में एक्स शोरूम एम्पीयर रीयो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45099 रुपए है। इंटरेस्टेड कस्टमर्स कंपनी की वेबसाइटपर 1999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। एम्पीयर का कहना है कि जो कोई रीयो एलीट बुक या बाई करेगा कंपनी के सेफ्टी प्रमोशन ड्राइव के पार्ट के रूप में एक फ्री हेलमेट हासिल करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुकिंग अमाउंट फाइनल इनवोइस से डिसकाउंट किया जाएगा। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेडज के एमडी व सीईओ नागेश बासावानहाली ने लॉन्चिंग के बारे में कहा कि एम्पीयर के थ्रू हम वल्र्ड क्लास, मेड इन इंडिया व क्लीन मोबिलिटी सोल्यूशंस के पोर्टफोलियो पर फोकस कर रहे हैं। एक्सटेंसिव ग्रीव्स रिटेल नेटवर्क व एक्सक्लूजिव एम्पीयर शोरूम्स के साथ हम नेशन के अक्रॉस हमारे इलेक्ट्रिक विकल्स बनाने के बढिय़ा रास्ते पर हैं।
रीयो एलीट में 250 वाट मोटर विद लीड एसिड बैटरी है। इसकी सिंगल चार्ज में 55 से 65 किलोमीटर रेंज है। स्कूटर का कर्ब वेट 86 किग्रा. है और इसके बोथ एंड्स पर 110 एमएम ड्रम ब्रेक्स हैं। एम्पीयर रीयो एलीट में एलईडी डिजिटल इंसस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स हैं। यह 4 कलर्स रेड, व्हाइट, ब्ल्यू और ब्लैक में अवलेबल है। एम्पीयर अब तक 50 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सोल्ड कर चुका है।
इलेक्ट्रिक गाड़ी का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है नवाबों का शहर!
अमेरिका में एलन मस्क को टेस्ला से मिले निजी लाभों की जांच शुरू
सऊदी अरब में ईवी फैक्ट्री लगाने के विकल्प तलाश रही मस्क की टेस्ला: रिपोर्ट
Daily Horoscope