फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 28.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। फोर्ड एसयूवी के लेटेस्ट इटरेशन में कुछ नए फीचर्स के साथ हैंडफुल ऑफ सबटल कॉस्मैटिक अपडेट्स हैं। प्री फेसलिफ्ट मॉडल की जैसे इसमें सेम सेट ऑफ इंजंस ऑफर किए गए हैं। एक्सटीरियर के साथ स्टार्ट करते हुए नई एंडेवर में एक रिडिजाइन्ड क्रोम प्लेटेड ट्रेपेजोइडल ग्रिल विद थ्री स्लेट्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर विद बॉर्डर सेंट्रल एअरडैम हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही नए 18 इंच अलॉय व्हील्स हैं। अदर फीचर्स अनचेंज्ड हैं, जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स विद एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स, स्किड प्लेट्स और टेल लैम्प्स शामिल हैं। नई फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस डिफ्यूज्ड सिल्वर, मूनडस्ट सिल्वर, डायमंड व्हाइट, एबसल्यूट ब्लैक और सनसेट रेड में ऑफर की जाएगी। कैबिन में मोस्ट नोटिसेबल चेंज कलर स्कीम है।
नई फोर्ड एंडेवर में अब एक डुअल टोन ब्लैक और बीज कलर स्कीम है। और जहां तक फीचर्स की बात है, फोर्ड ने हैंडफुल ऑफ न्यू फीचर्स एड किए हैं, जिनमें पैसिव कीलैस एंट्री, हैंड्सफ्री पॉवर लिफ्टगेट, पडल लैम्प्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप शुमार हैं। 2019 एंडेवर एसयूवी में अदर प्रोविजंस में पॉवर फोल्डिंग व एडजस्टेबल ओआरवीएमएस, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, एट वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट विद लुम्बार सपोर्ट, रियर एसी स्विच, सीलिंग वेंट्स फोर सैकंड एंड थर्ड रॉ, पॉवर फोल्डिंग थर्ड रॉ सीट, पैरोरेमिक सनरूफ इनक्लूड हैं।
कनविनिएंस और कंफर्ट के लिए कार में एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, सैकंड रॉ 60:40 स्पिलिट सीट्स विद टिप एंड स्लाइड, वन टच अप/डाउन विद एंटी पिंच पॉवर विंडोज, सेमी ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट, टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम हैं। एंटरटेनमेंट के लिए एम्पल प्रोविजंस भी हैं, जिनमें एक 8 इंच टचस्क्रीन एडवांस्ड एसवाईएनसी3 इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एम्बेडेड नेविगेशन और एक 10 स्पीकर सिस्टम है।
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
टेस्ला लॉन्च करेगी ऐप में 'सोलर पावर चार्जिग' फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक ने 3 नए दोपहिया ईवी लॉन्च किए
Daily Horoscope