कहते हैं पास में रहने वाले बर्तन भी आपस में टकरा जाते हैं
फिर इंसान की तो क्याा बिसात? ज्योतिष के अनुसार दांपत्य जीवन को गृह
क्लेश से मुक्त रखने के लिए जरूरी है पति-पत्नी की राशियों का अनुकूल होना।
ऐसे में कुछ खास उपायों को कर घर में शांति पाई जा सकती है।
घर के मुख्य द्वार के पीछे स्वास्तिक लगाएं। गणेश जी का ध्यान कर उनके नित्य अगरबत्ती लगाएं।
घर में पूजा का कमरा हमेशा ईशान कोण में रखें।
सास के रूप में इन राशि वाली महिलाएँ होती हैं तेज तर्रार, रखें ध्यान
पक्षियों को दाना डालते समय न करें यह काम, समस्याओं से घिर जाएगा जीवन
नोट गिनते समय न करे यह काम, माँ लक्ष्मी होती हैं नाराज
Daily Horoscope