आज 10 फरवरी को माघी पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में माघ महीने का बहुत ही खास महत्व होता है। पौराणिक मान्यता है कि इस मास का हर दिन पवित्र होता है। लेकिन पूर्णिमा का महात्मय सबसे श्रेष्ठ माना गया है। माघ मास की पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है । हिंदू पंचाग के अनुसार पूर्णिमा चंद्र मास का अंतिम दिन होता है। मघा नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होने के कारण ही इस मास को माघ मास कहा जाता है। 10 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर जमकर दान करें क्योंकि यह दान आपके जीवन में न केवल सुख-समृद्धि लाएगा बल्कि इससे सभी पाप भी नाश होंगे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]
माघी पूर्णिमा को 10 फरवरी शुक्रवार को है। ज्योतिषियों के अनुसार इस पूजा को करने से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है। पद्म पुराण के अनुसार पूर्णिमा तिथि को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से पूरे साल के पुण्य का लाभ मिलता है। इस दिन वस्त्र, अन्न, तिल, गुड, मूंगफली और इससे बने नैवेद्य का दान किया जाता है। इस दिन आंशिक चंद्र ग्रहण भी लग रहा है लेकिन इसका प्रभाव विश्व में कहीं भी नहीं पडेगा। पूर्णिमा तिथि 10 फरवरी की सुबह 6.51 लगी जो अगले दिन सुबह 5.50 तक रहेगी। सौभाग्य योग नौ फरवरी की देर रात 2.49 बजे से दस फरवरी की मध्यरात्रि 12.33 बजे तक रहेगा। ऐसे में सौभाग्य योग में स्नान और दान कई गुणा फल प्रदाता है। इस दिन सुबह 7.15 तक पुष्य नक्षत्र और इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र लग रहा है। कहा जाता है कि इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
गणेश भगवान का दिन है बुधवार, इन उपायों को करने से दूर होती दरिद्रता
जानिये दुर्गाष्टमी के दिन कैसा रहेगा आज का राशिफल
मंगलवार, इन उपायों को करने से बरसता है हनुमानजी का आशीर्वाद
Daily Horoscope