ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को घर में इन चीजों को बिलकुल नहीं लाना
चाहिए, खरीदना नहीं चाहिए नहीं तो खासा अपयश उठाना पडता है। [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
लोहे का सामान-
भारतीय
समाज में यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है कि शनिवार को लोहे का बना
सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान
क्रय करने से शनि देव कुपित होते हैं। इस दिन लोहे से बनी चीजों के दान का
विशेष महत्व है। लोहे का सामान दान करने से शनि देव की कोप दृष्टि निर्मल
होती है और घाटे में चल रहा व्यापार मुनाफा देने लगता है। इसके अतिरिक्त
शनि देव यंत्रों से होने वाली दुर्घटना से भी बचाते हैं।
रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय
इन टोटकों से आप बन सकते है अमीर, इस दिन करें ये उपाय
इन ज्योतिषी उपायों को अपनाकर आप भी बन सकते है धनवान
भगवान की ऐसी किसी मूर्ति के दर्शन नहीं करने चाहिए, जिसमें...
Daily Horoscope