कुंभ राशि का स्वामी यूरेनस ग्रह (अरुण ग्रह) है। शरद ऋतु स्थिर और शांतिपूर्ण होगी। कॅरियर एक बेहतर मोड़ लेगी और आप उत्कृष्ता प्राप्त करेंगे। अगर काम की रफ़्तार यूं ही तीव्र रही और आप इसपे तैनात रहे तो प्रतिफल उत्तम है। धन खर्च को लेकर आप अधिक चिंतित नहीं होंगे। जीवन को शानदार तरीके से जीएंगे और दिल खोलकर खर्च करेंगे। युवा लोगों के साथ काम करके आप बेहद खुशी का अनुभव करेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और प्रसन्न रहेंगे। जीवन में खुशहाली रहने से अब आपका कुछ ध्यान अपनी ओर यानी अपने लुक को निखारने की तरफ भी जाएगा। ग्रह बताते हैं कि साल के उत्तरार्द्ध में आपका भाग्योदय होगा।
मरने के बाद भूत क्यों बनते हैं लोग, जानिए ये हैं वजह
हथेली के इस जगह पर तिल होने से खूब धन कमाता है व्यक्ति, जाने कैसे!
शरीर के इन अंगों पर छिपकली गिरे तो माना जाता हैं शुभ
Daily Horoscope